Breaking NewsTop Newsदेशबिहारवायरलसोशल मीडिया
बिहार में पूर्णिया के आईजी बिनोद कुमार की कोरोना से हुई मौत, पटना के एम्स में चल रहा था इलाज

बिहार में कोरोना वायरस की वजह से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का निधन हो गया है। बता दें कि बिहार में पूर्णिया के आईजी विनोद कुमार ने आज सुबह पटना के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। आईजी विनोद कुमार पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद से पटना एम्स में भर्ती थे और इलाज करवा रहे थे।
Bihar: Purnea IG Binod Kumar (in file photo) passed away at AIIMS Patna, earlier this morning. He was admitted here three days back after being infected with #COVID19. pic.twitter.com/9hagtyqI1j
— ANI (@ANI) October 18, 2020
59 साल के विनोद सिंह डायबिटीज के भी मरीज थे। उनकी मौत की जानकारी एम्स के अधीक्षक डॉ सी एम सिंह ने दी है। बताया जा रहा है कि बिहार में कोरोना वायरस से पुलिस विभाग में किसी बड़े अधिकारी की मौत का यह पहला मामला है। विनोद कुमार को 20 अगस्त 2019 को पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया गया था। वह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।