Breaking NewsTop Newsदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित करने वाली ‘द प्लूरल्स पार्टी’ की उम्मीदवार नहीं अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी पुष्पम प्रिया, बांकीपुर में उलटफेर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार-प्रसार के बीच शनिवार का दिन बड़े उलटफेर वाला साबित हुआ। बांकीपुर विधानसभा सीट पर ‘द प्लूरल्स पार्टी’ की अध्यक्ष और खुद को मुख्यमंत्री की दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
इस बार बिहार चुनावों में बांकीपुर विधानसभा सीट काफी चर्चित बनी हुई है, क्योंकि अपने आपको मुख्यमंत्री का भावी उम्मीदवार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी इस सीट से बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े बेटे लव सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसी सीट से भाजपा नेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी सुषमा साहू भी चुनाव लड़ने का मन बना चुकी थीं। किंतु अनुभव की कमी के कारण सुषमा साहू दस्तावेजों में शपथपत्र जमा करना भूल गईं। जिससे उनका नामांकन रद्द हो गया। इस मुकाबले में भाजपा ने अपने तीन बार के विधायक रहे नितिन नवीन पर ही भरोसा जताया है।
देखना दिलचस्प होगा कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 80 हजार वोटर इस बार किसे अपना नेता बनाएंगे। कुल मतदाताओं में से करीब 1 लाख 77 हजार वोट महिलाओं का है और बाकी 2,03,000 वोट पुरुषों का है। बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 40.2% वोट किया गया था।