Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार चुनाव में पीएम मोदी की 12 रैलियों का यह रहेगा शेड्यूल, 23 अक्टूबर से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज़

कोरोनाकाल में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैैं। जिसमें मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही बिहार में रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इन सभी रैलियों में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी मौजूद रहेंगे। अगर किसी रैली में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव होता है तो उनकी पार्टी जेडीयू के नेता पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पीएम मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 23 नवंबर को पीएम की सासाराम, गया और भागलपुर में रैली होगी। इसके अलावा 28 को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में भी पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी रैली करेंगे। 3 दिसबंर को प्रधानमंत्री को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में रैली करेंगे। सारे देश की मीडिया का ध्यान पीएम मोदी की रैलियों पर होगा, इसलिए पार्टी द्वारा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मास्क के बिना रैली में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग से मतदाताओं के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। हर सभा के दौरान आसपास की 20 विधानसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन होगा। मैदान में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, सम्बंधित प्रत्याशी भी मौजूद रहेगा। पीएम मोदी की सभा एकसाथ 100 मैदान में चलेगी। हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मैदान में सभा की जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों की जानकारी एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी से देंवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय मौजूद थे। इनके अलावा जेडीयू से संजय झा, ‘हम’ से दानिश रिजवान और वीआईपी के प्रवक्ता मौजूद रहे।