Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई और BJP विधायक नीरज बबलू को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार उनके परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जवान बेटे को खोने का ग़म, फिर पुलिस कार्यवाही, मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप, और अब सुशांत के चचेरे भाई नीरज बबलू को हार्ट अटैक आ गया। सीने में अचानक हुए तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
Office MLA Niraj kumar singh bablu:- कल छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसम्पर्क करने के दौरान अचानक माननीय विधायक श्री नीरज कुमार सिंह बबलू जी के छाती में दर्द हुआ तो स्थानीय चिकित्सक ने पटना रेफर किया तो अभी माननीय विधायक जी जीवक हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती है। pic.twitter.com/4aC3aFae2K
— Niraj Kumar Singh (@MLANirajBablu) October 15, 2020
बता दें कि बिहार में सुपौल जिले के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं।
बीजेपी विधायक के दफ्तर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि बुधवार को छातापुर विधानसभा के माधोपुर पंचायत में जनसंपर्क करने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। जिसके तुरंत बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सक ने पटना रेफर किया गया। अब वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
गौरतलब है कि अभिनेता और चचेरे भाई सुशांत की मौत के मामले को विधायक नीरज बबलू ने काफी प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। विधायक नीरज सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई भी गए थे।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को ही जारी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में बीजेपी ने नीरज सिंह बबलू को छातापुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।