Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया
सैंडलवुड ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर आदित्य अल्वा की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी

ड्रग मामले को लेकर बॉलीवुड कई महीनों से पुलिस और मीडिया के निशाने पर बना हुआ है। बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी विवेक ओबेरॉय की पत्नी के भाई आदित्य अल्वा की तलाशी के लिए हुई है जो एक ड्रग मामले में वांटेड है। आदित्य के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरार बताया जा रहा है। बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कोर्ट वारंट के साथ अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर की तलाशी ली है।
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा की एक पुरानी तस्वीर
इस घटनाक्रम पर बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि अल्वा विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार हैं और हमें सूचना मिली थी कि वो अभिनेता विवेक के घर पर हैं इसलिए हम यहां पहुंचे हैं। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया था। ‘सैंडलवुड ड्रग मामले’ में कई बड़े नाम आ चुके हैं। इस मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के अलावा ड्रग पेडलर्स रवि शंकर, शिव प्रकाश, राहुल शेट्टी, विरेन खन्ना की गिरफ्तारी हो चुकी है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कहा कि सर्च वारंट हासिल कर हेब्बल के समीप ‘हाउस ऑफ लाइफ’ नाम वाले आदित्य अल्वा के बंगले पर भी पिछले महीने छापेमारी की थी। चार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस बंगले में पार्टियां आयोजित की जाती थीं जिसमें कन्नड़ फिल्म की बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं।
सैंडलवुड ड्रग मामले में आरोपी आदित्य अल्वा पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे हैं और उनकी बहन प्रियंका अल्वा अभिनेता विवेक ओबरॉय की पत्नी हैं। बता दें कि कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद से आदित्य अल्वा लगातार फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें दिवंगत मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े का दाहिना हाथ माना जाता था। दिवंगत जीवराज अल्वा फंडिंग इकट्ठा करने में अपनी कुशलता के लिए जाने जाते थे। आरोपी आदित्य की मां नंदिनी अल्वा एक प्रसिद्ध नृत्यांगना और इवेंट ऑर्गनाइजर हैं। वह बेंगलुरु हब्बा (बेंगलुरु फेस्ट) के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।