Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीवायरल

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं नेत्री-अभिनेत्री खुशबू सुंदर पर दर्ज हुईं 30 थानों में शिकायत, दिव्यांगों पर की थी टिप्पणी

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद सोमवार को बीजेपी में शामिल होने वाली नेत्री-अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कहा था कि उन्होंने ‘‘मानसिक रूप से मंद’’ पार्टी छोड़ दी है। एनपीआरडी के महासचिव मुरलीधरन ने कहा कि खुशबू के खिलाफ करीब 30 थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिनमें कुछ शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई पुलिस आयुक्त के कार्यालय में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है। चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट, मदुरै, कोयम्बटूर, तिरुपुर एवं अन्य स्थानों पर शिकायत दर्ज कराई गई है।’’ बताया जा रहा है कि खुशबू सुंदर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।

नेशनल प्लेटफॉर्म फॉर द राइट्स ऑफ डिसेबल्ड (एनपीआरडी) ने दिव्यांग लोगों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। इसके तुरंत बाद खुशबू ने कुछ वाक्याशों के गलत इस्तेमाल के लिए माफी मांगी है।

बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने कहा, ‘‘मैं जल्दबाजी में, परेशानी और पीड़ा के क्षणों में बोले गए कुछ गलत वाक्यांशों के लिए माफी मांगती हूं।’’ एनपीआरडी के महासचिव मुरलीधरन ने कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन तथ्य यह है कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है जिसमें न्यूनतम छह महीने की सजा का प्रावधान है और उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि खुशबू को अपने विरोधियों को निशाना बनाने का पूरा अधिकार है लेकिन ऐसे शब्दों का इस्तेमाल जिससे दिव्यांगों की नकारात्मक छवि बनती है ‘अस्वीकार्य’ है। मुरलीधरन ने आगे कहा कि देश और खुशबू जैसे लोगों को याद रखना चाहिए कि कानून में भी इस तरह का अपमान प्रतिबंधित है। बता दें कि एनपीआरडी एक गैर सरकारी संगठन है, जो दिव्यांगों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close