Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी साधना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक, 80 वर्षीय मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी को गुड़गांव स्थित मेदांता में एडमिट करवा दिया गया है।
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
डॉक्टरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव में कोरोना वायरस के लक्षण की मौजूदगी नहीं देखी गई है। फिलहाल नेताजी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव कुछ दिन पहले भी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी स्थिति अब वह पहले से काफी बेहतर है। हालांकि अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव जून माह में कोरोना से संक्रमित हुए थे। बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं।