Breaking NewsTop NewsWorldक्राइमराजनीतिवायरलविदेशसोशल मीडिया
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग सभा में रोते हुए मांगने लगे जनता से माफी, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग उन के तानाशाही रुप से सारी दुनिया परिचित है। किंतु एक वायरल वीडियो में किम जोंग उन का अलग ही रूप देखने को मिला। जिसमें किम जोंग ने अपने देश की जनता से माफी मांगते हुए रोने लगे। उत्तर कोरिया के इस तानाशाह किम जोंग ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वक्त वो जनता के साथ खड़े नहीं रह सकें।
गौरतलब है कि किम जोंग अपनी पार्टी की 75वीं सालगिरह पर जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अचानक वो भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि वो जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर सके हैं, इसलिए वो माफी मांगते हैं। इस दौरान किम जोंग अपना चश्मा उतर कर अपनी आंखें पोंछने लगे।
Kim Jong Un has attended the ruling party's 75th anniversary celebrations.
The anniversary of the ruling Worker's Party is often marked with concerts and festivals in the capital Pyongyang.
Read more here: https://t.co/04tot8LE8g pic.twitter.com/0JRxv9ttY5
— SkyNews (@SkyNews) October 11, 2020
इस भावुक पल में किम जोंग ने अपने पिता और दादाओं के काम को याद करते हुए कहा कि मुझे इस देश को चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन मैं उसपर खरा नहीं उतर पाया। मेरे प्रयास और ईमानदारी मेरे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ बेहतर संबंध बनाने की इच्छा भी जाहिर की। उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में सैन्य परेड का आयोजन किया गया। इसके अलावा परमाणु हथियारों से लैस 22 पहिए वाली गाड़ी पर सवार मिसाइल Hwasong-15 को दुनिया के सामने दिखाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किम जोंग उन ने कहा कि वह आभारी हैं कि एक भी उत्तर कोरियाई कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ। हालांकि, अमेरिका और दक्षिण कोरिया को इस दावे पर संदेह है। किम ने कहा कि एंटी-कोरोना वायरस उपायों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और कई तूफानों के प्रभाव ने सरकार को नागरिकों के जीवन में सुधार लाने के वादों को पूरा करने से रोक दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था पहले से ही अपने परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर लगाए गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से गंभीर रूप से प्रभावित है। इसके अलावा, कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के प्रयास में देश ने लगभग सभी सीमा यातायात को बंद कर दिया है, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है जब किम जोंग उन ने सार्वजनिक तौर पर अपने देश के लोगों से माफी मांगी हो।