Breaking NewsTop Newsनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुईं अभिनेत्री खुशबू सुंदर, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व से हूं प्रभावित

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं खुशबू सुंदर कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं। सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, पार्टी को जब भनक लगी कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं तो उन्हें तुरंत राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से भी मुक्त कर दिया गया। अब अभिनेत्री और नेत्री खुशबू सुंदर भाजपा में शामिल हो गई हैं। आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल कर लिया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अभिनेत्री खुशबू सुंदर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खुशबू सुंदर ने कहा, भारतीय जनता पार्टी से मुझे यह उम्मीद नहीं है कि पार्टी मेरे लिए क्या करेगी। मुझे यह उम्मीद है कि पार्टी देश के लोगों के लिए क्या करना चाहती है। इस देश के 128 करोड़ लोग जब एक व्यक्ति पर भरोसा करें और वह इस देश का प्रधानमंत्री हो तो मुझे लगता है कि वह एक दम सही कर रहे हैं।

दक्षिण भारत की 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री खुशबू सुंदर का राजनीतिक सफर कई राजनीतिक पार्टियों से होते हुए आज वह भाजपा में पहुंची हैं। गौरतलब है कि साल 2010 में उन्होंने डीएमके का दामन थाना, साल 2014 में उन्होंने डीएमके से यह कहते हुए रिश्ता तोड़ लिया था कि मैंने अकेले खूब मेहनत की और यह एकतरफा रास्ता था। मैं महिलाओं के लिए काम करना चाहती हूं और मैंने सही फैसला लिया है। इसी साल वह कांग्रेस में शामिल हो गयी और कहा मैं अपने घऱ आ गयी हूं। अब वह भाजपा के साथ खड़ी हैं और पीएम मोदी से प्रभावित हैं।

नेत्री और अभिनेत्री खुशबू सुंदर के भाजपा में शामिल होने पर तमिलनाडू की कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि खुशबू सुंदर के जाने से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। उनके इस्तीफे से पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उनकी जमीनी स्तर पर कोई पहचान नहीं थी।
कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था, ‘पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिए गंभीरता से काम करना चाहते हैं, उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है।’ वे 2014 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं।

खुशबू सुंदर का भाजपा में आना पार्टी के लिए अच्छा मौका माना जा रहा है क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
तमिलनाडू की भाजपा इकाई खुशबू के पार्टी में आने से खुश है और मान कर चल रही है कि खुशबू सुंदर के बीजेपी में आने से पार्टी की छवि और लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close