
पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक शाहिद अफरीदी की बल्लेबाजी के सामने आने से दुनियाभर के अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी कतराते थे। शाहिद अफरीदी के जिंदगी की एक बात की चर्चा हमेशा होती है दरअसल वह चर्चा है उनकी शादी।
दरअसल शाहिद अफरीदी ने जिस नादिया अफरीदी से शादी की हुई है वह कोई नहीं बल्कि उनकी बहन ही है। क्रिकेटर शाहिद को नादिया बचपन से ही भाई जान बोला करती थीं,लेकिन जवानी के दिनों में शाहिद को अपनी बहन से ही इश्क हो गया और फिर दोनों ने 22 अक्टूबर 2000 को शादी कर ली।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपनी पत्नी नादिया के साथ (फाइल फोटो)
बता दें कि नादिया क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के मामा की लड़की हैं और वह दोनों बचपन से ही एक दूसरे से भाई बहन का रिश्ता रखते थे लेकिन जब शाहिद क्रिकेट की पिच पर उतरे तो उनकी बहन उनके प्यार में पागल हो गई और दोनों ने शादी ही कर ली ।
क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपनी बेटियों के साथ (फाइल फोटो)
अफरीदी-नादिया का ये रिश्ता उस वक्त चर्चा में आया जब वह अपनी पांचवी बेटी के बाप बने, इससे पहले लह 4 बेटियों के पिता हैं।
हालांकि सोशल मीडिया पर इस कारण उन्हें काफी आलोचनाएँ झेलनी पड़ी थीं मगर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह लगातार अपने ट्वीटर पोस्ट से सभी को जबाव देते रहते हैं और अपने निजी जीवन का अपने तरीके से आनंद उठाते रहते हैं।