Breaking NewsGamesIPL 2020Top NewsWorldक्राइमखेलदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रवायरलसोशल मीडिया
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को मिली रेप की धमकी, पत्नी ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना दर्द

किसी भी खेल में हार-जीत चलती रहती है किन्तु अपनी पसंदीदा टीम के मैच हारने पर बहुत बार प्रशंसक बुरा महसूस करते हैं जोकि स्वाभाविक है। किंतु आईपीएल मैचों में 3 बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक 6 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है और 4 मैचों में हार का मुंह देखने को मिला है। इसी बीच हैरान कर देने वाली खबरें आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के मैच हारने पर कुछ प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी पर गुस्सा उतारते हुए सोशल मीडिया पर क्रिकेटर धोनी की बेटी जीवा धोनी को रेप की धमकी दे रहे हैं।
6 Year Old Ziva Is Getting Rape Threats Because Dhoni Didn't Play Well Yesterday
This Is India,I'm Disappointed As An Indian😕😞
I Trolled Kedar In The Lightest Way I Cud
But I Didn't Abuse Him
Who Are These Bastards Who Are Absuing Kedar And Dhoni 😡#CSKvsKKR #SRHvsKXIP pic.twitter.com/4e24OUrNGH— Peppy Soul (@VarunRDCR7) October 8, 2020
जानकारी के मुताबिक, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी के इंस्टाग्राम पर जीवा धोनी को रेप की धमकी मिल रही है। इतना ही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन से झल्लाए लोग धोनी की बेटी जीवा को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की बेटी जीवा 5 साल की हैं और एक नन्ही बच्ची के लिए सोशल मीडिया पर सामने आ रही इस तरह की घटिया सोच को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है। लोगों की मांग है कि जीवा को रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ट्विटर पर ही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने ऐसे बेशर्म लोगों को ट्रोल करते हुए इनकी निंदा की।
People abusing Ziva Dhoni for yesterday's loss??? Wtf is wrong with you mfs?
— Shash🏌️ (@_Shakti_maan) October 8, 2020
गौरतलब है कि क्रिकेटर्स के खराब प्रदर्शन को लेकर ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उनकी फैमिली को धमकी मिल रही हो, या परेशान किया जा रहा हो। बहुत बार क्रिकेटर विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के चलते उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी कई बार ट्रोलर्स ने धमकियां दी हैं। हालांकि इस मामले में अब तक ना तो क्रिकेटर धोनी ने और ना ही उनके परिवार ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज करायी है, लेकिन बच्ची की सुरक्षा और माहौल को देखते हुए यह मामला बहुत गंभीर है।