Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को मिली ज़मानत, लेकिन अभी जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। हर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों पर दांव खेल रहे हैं तो कुछ उम्मीदवार अपने दल के मुख्य चेहरों के भरोसे किस्मत आजमा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव प्रचार में अपने मतदाताओं के बीच नहीं हैं। उनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि लालू प्रसाद यादव को
चारा घोटाले से जुड़े एक और मामले में शुक्रवार को जमानत मिल गई है किन्तु अभी भी जेल में ही रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, दुमका कोषागार मामला अभी लंबित है जिस कारण लालू प्रसाद यादव जमानत मिलने के बाद भी बाहर नहीं आ सकते हैं। लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर, 2020 को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने लालू को बेल दे दी है। बताया जा रहा है कि सभी मामलों में ज़मानत इस आधार पर मिल रही है कि लालू यादव ने सजा का पचास प्रतिशत समय जेल में गुज़ारा है।
बता दें कि करीब एक हजार करोड़ रुपये के चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी बिहार विधानसभा चुनाव में यूपीए-महागठबंधन के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी को 70 सीटें दी गई है, वहीं आरजेडी खुद इस चुनाव में 144 सीटों पर लड़ रही है।