Top Newsउत्तर प्रदेशछोटा पर्दादेशमध्य प्रदेशमनोरंजनवायरलसाहित्यसिनेमासोशल मीडिया
Trending

कवि राजपाल सिंह की वायरल कविता ‘अगर तुमसा कोई शख्स पहले मिला होता’

छू लेता ऊचें आसमानों को
मंजिलों तक पहुंचने का रास्ता बना लेता
अगर तुम सा कोई शख्स पहले मिला होता

गीत अनुराग के ही लिखता
खबरों में हमारा चेहरा भी दिखता
अगर तुम सा कोई शख्स पहले मिला होता

कबीर जैसे हम भी गाते
‘विश्वास’ जैसे लोग हम को भी गुनगुनाते
जहां थम जाती हो लोगों की सासें
वहां हमको ही पाते
अगर तुम सा कोई शख्स पहले मिला होता

आह के बादल बौने हो जाते
किताबों के पन्नों में हमको ही छिपाते
सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते
अगर तुम सा कोई शख्स पहले मिला होता

कितनी ही गजलें अधूरी ना रह जाती
चिठ्ठियां खुद अपने होने का अहसास कराती
शब्दों को भी भावों की कमी नहीं होती
किताबें कई फिर हम लिख जाते

अगर तुम सा कोई शख्स पहले मिला होता

-कवि राजपाल सिंह

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close