Breaking NewsIPL 2020Top NewsUncategorizedखेल
IPL 2020 KKR vs CSK Live Score: केकेआर ने चेन्नई को 10 रन से हराया

इंडीयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 21वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए। कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 51 गेंदों में 81 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के भी निकले। राहुल को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका। राहुल के अलावा शुभमन गिल ने 11, सुनील नरेन ने 17, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 12 और पैट कमिंस ने 17 रनों की पारी खेली।
केकेआर ने अब तक खेले अपने चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, चेन्नई इस सीजन में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। उसे अपने पांच मैचों में से दो में जीत मिली है और तीन में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। कोलकाता चार अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है, तो वहीं चेन्नई भी चार अंकों के सात पांचवें पायदान पर बना हुआ है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए। आखिरी 5 ओवर (15 से 19) की बात करें, तो चेन्नई ने इसमें 7.60 की औसत से 38 रन जोड़े और अपने 2 विकेट भी गंवाए।