Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने खेल विभाग के उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा, आज कर सकती हैं सीएम खट्टर से मुलाकात

भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को हरियाणा के खेल और युवा मामले विभाग के उप निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बबीता ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है।
Wrestler Babita Phogat (in file photo) resigns as the Deputy Director of Sports and Youth Affairs Department of Haryana, citing "unavoidable circumstances." pic.twitter.com/StVJmmsjjb
— ANI (@ANI) October 7, 2020
जानकारी के अनुसार दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपने इस्तीफे में सरकारी नौकरी करने में असमर्थ होने का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा है कि एक महीने का नोटिस मानते हुए मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाये। बताया जा रहा है कि बबीता फोगाट आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सकती हैं। हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में बबीता फोगाट का यह इस्तीफा बरोदा उपचुनाव को लेकर देखा जा रहा है।