Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव, वीडियो संदेश जारी कर दी जानकारी

देश में सामान्य लोगों के साथ वीआईपी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में इससे पहले भी कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और अब इनमें दुष्यंत का नाम भी जुड़ गया है। हरियाणा में इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत कई मंत्री और करीब आधा दर्जन विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो संदेश के जरिए उन सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है, जो बीते एक सप्ताह में उनके संपर्क में आए हैं। चूंकि, उपमुख्यमंत्री सिरसा में होने के कारण लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए थे। लोगों की समस्याओं को भी निरंतर उन्होंने सुना। सोमवार को वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी शामिल हुए।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close