Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
हाथरस गैंगरेप के आरोपियों से जेल में मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद, कांग्रेस ने आरोपियों से मिलीभगत का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप के मुद्दे को लेकर देश भर में यूपी सरकार आरोपों का सामना कर रही है। विपक्षी पार्टियां हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आ रही हैं। वहीं योगी सरकार ने माहौल की गंभीरता को समझते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया है। किंतु फिर भी आरोप हैं कि योगी सरकार का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब जानकारी मिली है कि बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर इस गैंगरेप मामले के चारों आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे थे, किंतु जेलर ने उन्हें मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। सांसद ने इस बात से इनकार किया है कि वह आरोपियों से मिलने गए थे। उनका कहना है कि जेलर से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं। जेलर ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर जेल से बाहर निकलते हुए
बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के घर पर सर्वसमाज की पंचायत में गैंगरेप प्रकरण में जेल भेजे गए सभी आरोपियों को निर्दोष बताया गया। इस मौके पर यूपी सरकार के पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के फैसले का स्वागत भी किया गया। पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित महापंचायत में राजवीर ने कहा था कि 14 सितंबर को घटना के समय पीड़िता और उसकी मां ने थाना और जिला अस्पताल में घटना की सच्चाई के बारे में बताया, लेकिन पुलिस ने उनके बयानों को नजरंदाज कर दिया। पुलिस ने दबाव में आकर गैंगरेप जैसी धाराओं में लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पूर्व विधायक के बेटे मनवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने जिन लोगों को जेल भेजा है वे निर्दोष हैं। मेडिकल रिपोर्ट में कोई रेप की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया ने ट्रायल कर दिया और उन्हें फांसी के फंदे पर पहुंचाने की मांग कर डाली जोकि पूरी तरह से परिवारों के साथ अन्याय है।
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने हाथरस गैंगरेप मामले पर बेहद शर्मनाक बयान दिया था। विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा, ”माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखायें। हाथरस में दुष्कर्म नहीं हुआ था, इसकी पुष्टि लैब व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गयी है।”
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा, ‘‘हाथरस कांड पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे में हाथरस के सांसद का जेल परिसर में जाना कोई मामूली बात नहीं है। अगर वह आरोपियों से मिलने गये थे तो यह बेहद आपत्तिजनक है।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सांसद दिलेर को उस कारागार में नहीं जाना चाहिये था, जहां हाथरस कांड के आरोपी बंद हैं।