Breaking NewsTop Newsक्राइमछत्तीसगढ़देशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
कांग्रेस ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ करवाई एफआईआर, हाथरस मामले में फर्जी ऑडियो टेप से कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में देशभर में यूपी शासन-प्रशासन की आलोचना हो रही है। अब उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले से छत्तीसगढ़ में भी राजनीति गर्म हो गई है। मीडिया में चलाई जा रही झूठी खबर को लेकर कांग्रेस पार्टी पुलिस के पास पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सोमवार को टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। एफआईआर में आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए चैनल ने फर्जी ऑडियो टेप का इस्तेमाल किया है।
रायपुर के सिविल लाइन थाने में पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
छत्तीसगढ़ के रायपुर के सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने गलत नीयत से ऑडियो टेप बनाकर अपने चैनल पर प्रसारित किया। इसमें जबरदस्ती कांग्रेस का नाम भी जोड़ा। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अर्णब गोस्वामी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने हाथरस की घटना को राजनीतिक रंग देने का भी आरोप लगाया।
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर की कॉपी दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता
विधायक विकास उपाध्याय ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से भी शिकायत की है। उन्होंने काउंसिल से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और पत्रकार के साथ-साथ चैनल पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विधायक ने आरोप लगाया है कि पत्रकार और चैनल ने पूरी घटना को लेकर गलत तथ्य पेश किए हैं।