Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक का बयान, लड़कियों के संस्कारित न होने से बढ़ रहे हैं रेप के मामले

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते योगी सरकार लगातार आलोचना झेल रही है। अब राज्य के बीजेपी विधायक ने एक विवादित बयान देकर चौतरफा हो रही आलोचना को बढ़ाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने यूपी में बढ़ती रेप की घटनाओं का कारण लड़कियों का संस्कारित नहीं होना बताया है। उनका कहना है कि सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं। ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं।

बलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह से मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया था- कहा जाता है कि रामराज्य चल रहा है, लेकिन इस राम राज्य में भी रेप जैसी घटनाएं सामने आती हैं। इसका आखिर क्या कारण है? इस पर सिंह ने कहा कि ”मैं विधायक के साथ-साथ एक शिक्षक हूं। ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं।
विधायक ने आगे कहा कि ”सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं। यह सबका धर्म है, मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है लेकिन परिवार का भी धर्म है। जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वहीं परिवार का भी धर्म है कि बच्चों में संस्कार डाले। सरकार और संस्कार मिलकर देश को सुंदर रूप दे सकते हैं। दूसरा कोई सामने आने वाला नहीं है।”

विपक्षी दलों ने बीजेपी विधायक के इस बयान की निंदा की है। वहीं, हाथरस गैंगरेप मामले में बीजेपी और योगी सरकार पर आक्रामक रुख अपनाए हुई सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि ये लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दलित हो या ब्राह्मण हो, सबकी बेटी, बेटी ही होती है। सबको सुरक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन विपक्षी पार्टी अपने फायदे के लिए दलित की बेटी कहकर समाज को बांटने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लाख कोशिश कर लें उत्तर प्रदेश की जमीन पर कांग्रेस स्थापित होने वाली नहीं हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close