Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हाथरस पीड़ित परिवार के लिए की CRPF सुरक्षा की मांग

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में शिवसेना की राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर हाथरस के पीड़ित परिवार के लिए सीआरपीएफ सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि हाथरस की 19 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया था और यूपी पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मृतका का देर रात परिजनों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया था। जिसके बाद देशभर में योगी सरकार की आलोचना हो रही है और विपक्षी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर यूपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही हैं।

हाथरस मामले में पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा दिलाने के लिए राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे अपने पत्र में, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया है कि हाथरस में हुई घटना काफी क्रूर है। उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाया है। सांसद प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया है कि पीड़ित परिवार को कैद में रखा जा रहा है और हाथरस में अधिकारियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है।

राज्यसभा सांसद ने लिखा, परिवार के सदस्यों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रति अविश्वास व्यक्त किया है। उस पृष्ठभूमि में, मैं आपसे पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा कवच प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (फाइल फोटो)

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कल पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस गए हुए थे। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के दोनों नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ जब हाथरस जा रहे थे तो यूपी पुलिस और प्रशासन ने उन्हें गांव में घुसने की अनुमति नहीं दी थी। चौतरफा विरोध झेलने के बाद कल मीडिया को भी पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत मिली है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close