Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
हाथरस गैंगरेप मामले की जांच करेगी CBI, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में देश भर की आलोचना झेल रही योगी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इस केस में अभी एसआईटी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट ही राज्य सरकार के पास पहुंची है और आगे की जांच अभी जारी है। पिछले दो दिनों से राज्य सरकार ने एसआईटी टीम की जांच का हवाला देते हुए ही पीड़ित परिवार के गांव में मीडिया और नेताओं के जाने पर पाबंदी लगा दी थी। यहां तक की पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके फोन छीन लिए गए और बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 3, 2020
शनिवार रात को यूपी सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए ट्वीट में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने की बात कही गई है। सीएम योगी की ओर से ये आदेश ऐसे वक्त आया है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने यहां पर गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।