Breaking NewsTop NewsWorldराजनीतिवायरलविदेशसोशल मीडिया

रुस के राष्ट्रपति के पार्टी प्रत्याशी को हराया एक महिला सफाईकर्मी ने, जिस ऑफिस में थी सफाईकर्मी वहीं संभालेंगी अब शीर्ष कमान

रूस में हुए स्थानीय चुनाव में एक महिला की किस्मत बदल गई है! जानकारी के मुताबिक, जिस दफ्तर के अंदर पिछले 5 सालों से महिला सफाई का काम कर रही थी अब वह उसी दफ्तर के अंदर शीर्ष पद की कुर्सी संभालेगी! रूस के अंदर हुए स्थानीय चुनाव में बड़े उलटफेर की वजह से यह संभव हो सका है।

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के एक उम्मीदवार को सफाई करने वाली महिला ने हरा दिया है! वह महिला बीते 5 सालों से उसी दफ्तर के अंदर सफाई कर्मी के रूप में काम कर रही थी! लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद उदोदस्काया मरिना 155 किलोमीटर क्षेत्र में फैले पोवालिका जिले की जिम्मेदारी संभालेंगी। रूस के पोवालिका में जिला प्रमुख के चुनाव में पुतिन की पार्टी का उम्मीदवार निकोलाई के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ। लेकिन चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए निकोलाई ने अपने ही खिलाफ उसी के दफ्तर में काम करने वाली एक सफाई कर्मचारी महिला मरीजों को चुनाव के अंदर खड़ा कर दिया! निकॉन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह खुद जिसे चुनाव के अंदर खड़ा कर रहे हैं वह उससे ही हार जाएंगे।

इस स्थानीय चुनाव के परिणाम ने सबको हैरान कर दिया जब मालूम हुआ कि सफाई कर्मचारी मरीना ने 62% वोट हासिल करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया है। इस चुनाव में सबसे अहम बात यह है कि मदीना ने अभी तक किसी भी तरह का कोई चुनाव प्रचार नहीं किया था। वह बीते 5 सालों से निकोलाई के दफ्तर में ही काम करती रही हैं लेकिन अब वह उसी की कुर्सी संभालेगी। मरीना अब इस पद की जिम्मेदारी समझते हुए काम की योजना भी बना रही है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close