Breaking NewsTop Newsनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

‘कोरोना होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाऊंगा’ कहने वाले BJP नेता अनुपम हाजरा हुए कोरोना पॉजिटिव

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगाना सामान्य बात है और मर्यादा लांघते हुए ब्यान देना केवल निंदा करने तक सीमित होते हैं। बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है किन्तु पश्चिम बंगाल के नेता अभी से मर्यादा लांघते हुए ब्यान देने लग गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने कुछ दिनों पहले ही एक ब्यान दिया था, जिसकी बहुत आलोचना हुई थी। बीजेपी नेता ने ब्यान देते हुए कहा था कि अगर वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव आते हैं तो वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने गले लगा लेंगे। बीजेपी नेता हाजरा के इस अमर्यादित ब्यान पर तृणमूल कांग्रेस ने उनके ऊपर निशाना साधा था। अब जानकारी मिली है कि आज शुक्रवार को यही बीजेपी नेता अनुपम हाजरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीजेपी नेता अनुपम हाजरा ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार को यह जानकारी दी है कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि वह कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर है।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता अनुपम हाजरा बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया गया था। अनुपम हाजरा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कोलकाता के जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close