Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बाबरी विध्वंस के फैसले पर अभिनेता प्रकाश राज का ट्वीट-बाबरी का गिरना हिट ऐंड रन केस था। ड्राइवर बरी हो गए हैं। पढ़िए बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया

CBI की स्पेशल कोर्ट ने 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव ने अपने फैसले में कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, यह एक आकस्मिक घटना थी। फैसला आने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा, प्रकाश राज समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”बाबरी मस्जिद खुद ही गिर गया था।”

थप्पड़ और आर्टिकल-15 फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए बाबरी विध्वंस मामले पर आए फैसले को लेकर कहा, ”श्री लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई, अब आप इस देश की आत्मा पर अकेले एक लंबी खूनी रेखा खींचने के आरोपों से बरी हो गए हैं। भगवान आपको बहुत लंबी उम्र दे।”

इस फैसले से असहमत नजर आ रही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, ”इस जगह से ऊपर भी एक अदालत है, यहां देर है अंधेर नहीं।”

अक्सर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा है, ‘बाबरी का गिरना हिट ऐंड रन केस था। ड्राइवर बरी हो गए हैं। न्‍याय को गिरफ्तार करके दफन कर दिया गया।’

बता दें कि CBI की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत 32 आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को बरी कर दिया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस. के. यादव ने अपने फैसले में कहा कि सीबीआई इस मामले में कोई निर्णायक सबूत पेश नहीं कर सकी और बाबरी मस्जिद ढहाने वाले कारसेवकों की ढांचे के विध्वंस के इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों से कोई सांठगांठ नहीं थी। पांच मिनट के अंदर फैसले का मुख्य भाग पढ़ते हुए सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी करने का निर्णय सुनाया गया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close