Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
हाथरस गैंगरेप मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान, योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और फिर पीड़िता की मौत मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले से जुड़े सभी उच्च अधिकारियों को नोटिस भेज तलब किया गया। बता दें कि जिन अधिकारियों को ये नोटिस भेजे गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश के डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, हाथरस के डीएम और एसपी शामिल हैं। हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों से 12 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस जसप्रीत सिंह की लखनऊ पीठ ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है। हालांकि इससे पहले ही योगी सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी।