Breaking NewsLife StyleTop NewsWorldछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलविदेशसमय विशेषसिनेमासोशल मीडिया

सोनू सूद को प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए मिला ‘ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड’, संयुक्त राष्ट्र ने किया सम्मानित

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते देशभर में घोषित लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने विशेष बसें चलाते हुए लाखों लोगों की आर्थिक और सामाजिक रूप से मदद की थी। इसके अलावा बहुत से हुनरमंद लोगों को रोजगार मुहैया कराने में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। युवा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है। सोनू सूद से मदद पाने वाले या प्रभावित लोगों ने उन्हें ‘मजदूरों का मसीहा’ बताया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के इन्हीं सराहनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(यूएनडीपी) ने उन्हें ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। अभिनेता सोनू सूद को यह अवॉर्ड सोमवार शाम वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया गया।

यूएनडीपी का ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड’ मिलने के बाद सोनू सूद ने कहा,”यह एक दुर्लभ सम्मान है। संयुक्त राष्ट्र की मान्यता बहुत ही स्पेशल है। मैंने वो किया, जो मैं अपने तरीके से थोड़ा-बहुत कर सकता था। ये सब मैंने अपने देश के लोगों के लिए किया, बिना किसी उम्मीद के। लेकिन ये सम्मान और पहचान मिलने से अच्छा लग रहा है।” सोनू सूद ने कहा कि मैं 2030 तक एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) हासिल करने के प्रयासों में यूएनडीपी का पूरा समर्थन करता हूं। इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन से पृथ्वी और मानव जाति को बहुत फायदा होगा।”

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर बसों में बैठाकर घर भेजते हुए अभिनेता सोनू सूद (फाइल फोटो)

बता दें कि यूएनडीपी का ये अवॉर्ड पाने वाले सोनू सूद दूसरे भारतीय कलाकार हैं। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को ये सम्मान मिल चुका है। इनके अलावा ये अवॉर्ड पाने वालों में एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियानार्दो डिक्रेप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसोन, कैट व्लांचैट, एंटोनियो बैंडरस और निकोल किडमैन के नाम भी शामिल हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close