Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडिया

संस्थापक श्री सुनील देवधर के जन्मदिन पर ‘माय होम इंडिया’ के कार्यकर्ताओं ने बांटे खाने के पैकेट

वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस नामक गंभीर बीमारी के चलते जब देशभर में पूर्णतः लॉकडाउन घोषित था, तब देश में अनेक सामाजिक संगठन जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जरूरतमंद लोगों को उपयोगी दवाएं, भोजन, मास्क इत्यादि सामग्री बांट‌ रहे थे। तब ‘माय होम इंडिया’ नामक एक समाजसेवी संस्था भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के जरिए जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही थी।

बेशक अब देश में लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही हो किन्तु इस संस्था ने अपने जनहित कार्यों में कोई छूट नहीं दी है। बता दें कि ‘माय होम इंडिया’ के कार्यकर्ताओं ने अपनी संस्था के संस्थापक सुनील देवधर के जन्मदिवस के अवसर पर भी जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री बांट‌ने का काम किया है।

‘माय होम इंडिया’ के कार्यकर्ताओं ने अपने संस्थापक और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्री सुनील देवधर जी के जन्मदिन पर खाने के पैकेड बनवाने का काम किया और फिर इन पैक्ड फूड को लाल कुआं के आसपास की झुग्गियों में वितरित किया। ‘माय होम इंडिया’ संगठन ने इस अवसर पर 1000 से ज्यादा फूड पैकेट तैयार कर झुग्गी-झोपड़ी वालों को वितरित किए और उन्हें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भी प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के साथ ‘माय होम इंडिया’ के संस्थापक सुनील देवधर (फाइल फोटो)

इस कार्यक्रम में माय होम इंडिया के वेस्ट यूपी इंचार्ज नूमल दुषाद, मोहित यादव जी, अखिल शर्मा, निशांत शर्मा, आशीष जी , नितिन शर्मा , दिव्यांशु भारद्वाज , मौजूद रहे। गौरतलब हो कि माय होम इंडिया ने कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लगाये गए सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान पूरे देश भर में खाने के पैकेड, राशन किट बांटने का काम किया था जिसके तहत गाजियाबाद में भी संगठन ने जरूरतमंड़ों तक भी राशन पहूंचाया था और कोरोना से लड़ने का साहस दिया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close