Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
योगी सरकार ने हाथरस गैंगरेप की मृतका के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 25 लाख रुपए और एक घर देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप केस में यूपी पुलिस की लापरवाही और देर रात मृतका के परिजनों को घर में कैद कर अंतिम संस्कार को लेकर मचे घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने मृतका के पिता को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की तरफ से पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करते हुए
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हाथरस के पीड़ित परिवार से वीडियो कॉलिंग से बात की। लड़की के पिता ने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री ने लड़की के पिता से बात करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए।’
योगी सरकार द्वारा पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है। साथ ही कनिष्ठ सहायक पद पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में एक घर के आवंटन की घोषणा भी की गई है। मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि एसआईटी के 3 सदस्यीय कमिटी सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2020
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एडीजी ने कहा, ‘इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए शासन ने उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया है जिसका नेतृत्व गृह सचिव भगवान स्वरूप कर रहे हैं। उनकी सहायता के लिए एक डीआईजी स्तर का अधिकारी और एक एसपी स्तर की महिला अधिकारी लगाई गई हैं ताकि अगर स्थानीय पुलिस के द्वारा कोई चूक हुई है तो उस चीजों को अंगित करें।