Breaking NewsGamesTop Newsक्राइममध्य प्रदेशवायरलसोशल मीडिया

लूडो के खेल में पापा ने चीटिंग कर बेटी को हराया तो बालिग बेटी पहुंची फैमिली कोर्ट

अभी दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ही सही, ‘डॉटर्स डे’ बड़ी धूमधाम से साथ मनाया गया है। किंतु इसी समय एक बेटी अपने पिता के खिलाफ शिकायत लेकर फैमिली कोर्ट पहुंच गई है। इस मामले में पिता पर कोई संपत्ति विवाद, अत्याचार या कोई गंभीर अपराध करने को लेकर शिकायत नहीं की गई है बल्कि मध्यप्रदेश के भोपाल की 24 साल की बेटी का आरोप है कि उसके पापा ने लूडो खेलने के दौरान उसके साथ चीटिंग की है। इसीलिए, उसने फैमिली कोर्ट में अपील की है।

 

भोपाल की युवती का आरोप है कि उसके पिता ने लूडो के खेल में उसे धोखा दिया है। पिता के द्वारा खेल में चीटिंग किए जाने से बेटी इतनी ज्यादा आहत हो गई कि अब वो उन्हें पिता मानने से ही इनकार कर रही है। 24 वर्षीय महिला ने बताया कि वह घर पर रहकर अपने पापा के साथ समय बिताने के लिए लूडो खेल रही थी। पापा चाहते तो कोई और गिटी चलकर मुझे जीता सकते थे किंतु उन्होंने मेरे विश्वास को तोड़ते हुए वो ही गिटी चलाई जिससे मैं हार गई। जो पापा मेरे लिए दिन-रात एक कर देते थे अब वो खेल-खेल में मुझसे हारने की बजाय मुझे ही हरा रहे हैं। इससे मैं बहुत आहत हूं और अपमानित महसूस कर रही हूं।

फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता जानकारी देते हुए

फैमिली कोर्ट के काउंसलर अब उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं। कोर्ट की काउंसलर सरिता ने बताया कि वे युवती की लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं। अब तक काउंसलिंग के 4 राउंड हो चुके हैं। काउंसलर ने बताया कि महिला ने कहा कि उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया है क्योंकि उन्होंने उसे हराने के लिए चीटिंग की थी। उसे लगता है कि उसके पिता को उसकी खुशी के लिए खेल में हार जाना चाहिए था। 4 राउंट काउंंसलिंग के बाद वह पॉजिटिव महसूस कर रही है। अब उसके पिता से बात करके आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close