Breaking NewsTop Newsदेशमध्य प्रदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके बेटे कोरोना पॉजिटिव, सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क ना पहनने पर हुए था विरोध

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके बेटे सुकर्ण की शनिवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को भोपाल के बंसल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री के बेटे सुकर्ण को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके बेटे सुकर्ण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालियर स्थित घर पर संपर्क में रहे परिजन और अन्य लोग सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्र बेटे के संपर्क में कई दिनों से नहीं थे।
पिछले दिनों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बिना मास्क पहने हुए सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे (फाइल फोटो)
तीन-चार दिन पहले ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल रहे गृहमंत्री मास्क नहीं पहने हुए थे जिसके लिए पत्रकारों द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर सवाल उठाए गए तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं, मुझे मास्क पहनना पसंद नहीं है। इस विवादित बयान के बाद जब गृहमंत्री का विरोध शुरू हुआ तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मुझे मास्क पहनने में परेशानी होती है इसलिए मास्क नहीं पहनता हूं। इसके बाद मंत्री को माफी मांगना पड़ी और अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि आगे से मैं भी मास्क पहनूंगा और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करूंगा।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनका बेटा सुकर्ण (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो गए थे जो बाद में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। राजधानी भोपाल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 283 नए मामलों की पुष्टि कोविड-19 के मीडिया बुलेटिन में किया गया। भोपाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 17,769 हो गए हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट से अब तक भोपाल में ही 392 लोगों की मृत्यु हो गई है। मध्यप्रदेश में 1,17,000 से अधिक लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं।