Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 82 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने किया ट्विट

भारतीय जनता पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है। पिछले छह साल से कोमा में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में उन्‍होंने 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्त जैसे मंत्रालयों का जिम्‍मा संभाला था। वर्ष 2014 में बीजेपी ने वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को बाड़मेर से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था। जिससे नाराज होकर जसवंत सिंह ने बीजेपी पार्टी को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था किन्तु चुनाव हार गए थे। उसी साल उन्‍हें सिर में गंभीर चोटें आई, तब से वह कोमा में थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट कर जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्‍होंने लिखा कि सिंह को राजनीति और समाज पर उनके अनोखे नजरिए के लिए याद किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट करते हुए कहा, ‘अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं में देश की सेवा की। उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया। जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में तारकीय रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।’

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close