
कृषि विधेयक को लेकर कल 25 सितंबर को किसानों ने भारत बंद करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया था। इसी कृषि विधेयक के विरोध में अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल पहले ही इस्तीफा दे चुकी है। बता दें कि अब शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए से 22 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है। कोर कमेटी में यह फैसला लिया गया है।
अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि विवादास्पद तीन कृषि बिल पर तीखे मतभेदों के बाद सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को हम छोड़ रहे हैं।