Breaking NewsTechTop Newsउत्तर प्रदेशछोटा पर्दादेशमनोरंजनराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

योगी सरकार का ऐलान- पत्रकारों को 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा और कोरोना से मौत पर 10 लाख रुपए की सहायता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर योगी सरकार ने घोषणा की है कि यूपी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों का 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। इस स्वास्थ्य बीमा योजना की रकम यूपी सरकार देगी। इसके अलावा अगर मान्यता प्राप्त किसी भी पत्रकार का कोरोना संक्रमण से निधन होगा तो उसके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता यूपी सरकार की तरफ से ही दी जाएगी।

यूपी सीएम ने आगे कहा कि कोरोना काल में भी मीडियाकर्मी काम कर रहे हैं और पत्रकारों को पूरी सुरक्षा और जागरुकता के साथ काम करते हुए संक्रमण से बचना चाहिए। बेशक शासन का काम योजनाएं बनाना होता है प्रशासन उसे विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचाता है, लेकिन जनता, शासन और प्रशासन के बीच में एक महत्तवपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य सरकार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देगी, इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पत्रकार की मृत्यु होने पर उसके परिजन को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे जाएगी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close