Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बिहार में तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने एक बूथ पर सिर्फ 1,000 वोटर की लगाई लिमिट

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरण में होंगे। 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा, 3 नवंबर को दूसरे चऱण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन जिला अधिकारी छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों का प्रबंध रहेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सामान्य इलाकों में सुबह 7 से शाम 5 की बजाय सुबह 7 से शाम 6 के बीच मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि यह कोरोना के दौर में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का पहला सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में 243 सीटें हैं जिनमें 38 सीटें आरक्षित हैं। हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 की जगह 1000 रखने का फैसला किया था। 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त 6.7 करोड़ वोटर थे तो अब 7.29 करोड़ वोटर हैं। 1.73 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। 6 लाख मास्क, 7.6 लाख फेस शील्ड, 23 लाख हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है। सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव होगा, राज्य में 29 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close