Breaking NewsGamesIPL 2020Top Newsक्राइमदेशपंजाबमनोरंजनवायरलसिनेमासोशल मीडिया

सुनील गवास्कर ने कॉमेंट्री में किया विराट-अनुष्का पर आपत्तिजनक कमेंट, फैंस ने कॉमेंट्री से हटाने की उठाई मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गवास्कर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे-बैठे अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने पर एक विवाद में फंस गए हैं। बता दें कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान सुनील गवास्कर ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। कप्तान कोहली का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। कोहली ने पहले के०एल राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और
कमेंटेटर सुनील गवास्कर ने कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए विराट पर अपने कमेंट से हर किसी को हैरान कर दिया है। हिंदी में कमेंट्री करते हुए गवास्कर ने विराट के खराब प्रदर्शन पर कहा, ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है।’

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विराट का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेलते दिखे थे। शायद गावस्कर का कमेंट इसी वीडियो की ओर इशारा करता है। सुनील ‌गवास्कर की यह टिप्पणी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के फैन्स को पसंद नहीं आई। कुछ लोगों ने तो बीसीसीआई से गवास्कर को कॉमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात की है।

बता दें कि अगस्त महीने के अंत में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रेगनेंट होने की बात अपने फैंस से साझा की थी। अपनी इस पोस्ट में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा था- ‘और फिर हम तीन होंगे। जनवरी 2021 में नन्हा मेहमान आने वाला है।’ क्रिकेट और फिल्मी प्रेमी सुनील गवास्कर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close