Breaking NewsTop Newsक्राइमजम्मू-कश्मीरदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टीवी डिबेट्स के चर्चित चेहरे और वकील बाबर कादरी की गोली मारकर की हत्या

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद भी आतंकवादी आम लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। अब श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बंदूकधारियों ने वकील बाबर कादरी को उनके घर पर गोली मारी है। बाबर कादरी का घर श्रीनगर के हवाल इलाके में हैं। एडवोकेट बाबर कादरी को यहां के एक मशहूर वकील के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा वह तमाम बार कश्मीर मामलों पर टीवी डिबेट्स में हिस्सा लेते रहें हैं। पूर्व में कश्मीर को लेकर उनकी विवादित टिप्पणियों के कारण कई बार उनकी कटु आलोचना भी होती रही है।

अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि एडवोकेट पर यह हमला किसने किया है और इसके पीछे क्या वजह रही है। बता दें कि इससे पहले जुलाई में आतंकियों ने बांदीपोरा जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जुलाई में आतंकवादियों ने बीजेपी के स्थानीय नेता शेख वसीम बारी समेत परिवार के तीन लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास घटी घटना में आतंकियों ने वसीम बारी के भाई और पिता पर भी फायरिंग की थी, जिसमें घायल होने के बाद दोनों की जान चली गई। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी थे।

जानकारी के मुताबिक मौत से करीब सात घंटे पहले का एडवोकेट बाबर कादरी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे बार एसोसिएशन कश्मीर के अध्यक्ष मियां कयूम के बारे में बात कर रहे हैं, जो गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत के समर्थक हैं। वकील कादरी इसमें पूछते हैं कि कश्मीर में कयूम की भूमिका पर सवाल करने पर उन्हें धमकियां क्यों दी जा रही है? साथ ही उन्होंने कयूम पर बंदूक, पथराव और आजादी के लिए भड़काकर निर्दोष कश्मीरी युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। वीडियो में एडवोकेट बाबर कादरी मियां कयूम को दोषी ठहराते हैं और उनसे पूछते हैं कि उनके परिवार में किसने आजादी के लिए बलिदान दिया है? एडवोकेट बाबर ने कश्मीर में माहौल बिगाड़ने के लिए अलगाववादी विचारधारा और BAR अध्यक्ष पर गंभीर सवाल उठाए थे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला घटना के बाद ट्वीट कर कहा, “आज शाम हुई वकील बाबर कादरी की हत्या दुखद है और मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने पहले ही अपने आखिरी ट्वीट में खुद की जान को खतरा होने के बारे में बताया था।”

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close