Breaking NewsLife StyleTop Newsक्राइमबिहारमनोरंजनराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

‘बिहार के रॉबिनहुड’ बने पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का वीडियो वायरल, पुलिस विभाग ने की कार्रवाई की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वीआरएस (VRS) लेकर जनता और राजनीतिक दलों को चौंकाने वाले बिहार राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक वीडियो काफी वायरल को रहा है। जिसके बाद इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने पूर्व डीजीपी के वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा- “एक राज्य के पुलिस महानिदेशक अगर ऐसे वीडियो बनाते हैं तो उनकी पसंद बेहद खराब है। वो अपने पद और वर्दी दोनों को बदनाम कर रहे हैं।”

बता दें कि बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का जो वायरल वीडियो इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने ट्वीट किया है, उसे ‘बिग बॉस-12’ में कंटेस्टेंट रह चुके दीपक ठाकुर ने गुप्तेश्वर पांडेय के साथ एक गाना बनाया है। इस गाने के बोल ‘रॉबिनहुड बिहार के’ हैं। इस वायरल वीडियो में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का भरपूर गुणगान किया गया है। वीडियो में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का ऐसा खौफ बताया गया है कि बिहार में माफिया, अपराधी भगवान से दुआ मांगते हैं। एक ही दहाड़ से इलाका हिल जाता है। बाघ की आंख से उनकी आंख की तुलना की गई है। उन्हें पुलिस वर्दी में दिखाया गया है, योगा करते हुए भी दिखाया गया है और जॉगिंग करते हुए भी। गाने में एक लाइन हैं- रॉबिनहुड पधारे हैं इलाका धुंआ, धुंआ होगा…, ये हत्यारे को रख देते हैं फाड़ के…। वीडियो में पूर्व डीजीपी को ‘लोगों का हीरो’ भी बताया गया है।

बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा से ठीक पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ले ली है। वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पॉलिटिकल एजेंडा बनाया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने वीआरएस लिया है। राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में जाना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंडियन पुलिस फाउंडेशन के इस ट्वीट पर बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close