Breaking NewsBusinessTop NewsWorldछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडिया
पीएम मोदी समेत आयुष्मान खुराना ने बनाई दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में जगह, टाइम मैगजीन ने जारी की लिस्ट

अमेरिका की मशहूर टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भारत के एकमात्र राजनेता हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित मैगजीन की सूची में जगह बनाई है। बता दें कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय लोगों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में लिखे अपने लेख में कई तल्ख टिप्पणियां भी की हैं।
They've won elections, guided movements, achieved reform and changed the world for better—and sometimes for worse. These are the Leaders of the 2020 #TIME100 https://t.co/usxpGZkNS9 pic.twitter.com/RJu8i6M6bd
— TIME (@TIME) September 23, 2020
टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा है कि लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी स्वतंत्र चुनाव नहीं है। इसमें केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला है। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण उन लोगों का अधिकार है जिन्होंने विजेता के लिए वोट नहीं दिया। भारत 7 दशकों से अधिक समय से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र रहा है। भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्मों के लोग शामिल हैं। टाइम मैगजीन के एडिटर कार्ल विक ने लिखा है कि बीजेपी के लिए अत्यंत गंभीर महामारी असंतोष को दबाने का जरिया बन गया। इसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी सरकार ने भारत में बहुलतावाद को खत्म कर दिया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।
पूर्व के एक संस्करण में टाइम मैगजीन ने तारीफ करते हुए लिखा था कि पीएम मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। उनकी (मोदी) सामाजिक रूप से प्रगतिशील नीतियों ने तमाम भारतीयों को जिनमें हिंदू और धार्मिक अल्पसंख्यक भी शामिल हैं, को गरीबी से बाहर निकाला है। यह किसी भी पिछली पीढ़ी के मुकाबले तेज गति से हुआ है।
एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस लिस्ट में शी जिनपिंग, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन, डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल किए गए हैं। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम लिखा गया है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इस साल इस लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय एक्टर बने हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गौरव को प्राप्त करने की जानकारी दी। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा- ‘टाइम मैगजीन द्वारा जारी विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल होकर गौरव की अनुभूति हो रही है।’ आयुष्मान के फैंस इस सम्मान से बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में होती रही है। उन्होंने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2019 में आर्टिकल 15, बाला, ड्रीम गर्ल जैसी तीन बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई थी। इससे पहले उनकी फिल्म ‘अंधाधुन और बधाई हो’ आई थी। अंधाधुन के लिए आयुष्मान को ‘नेशनल अवॉर्ड’ से नवाजा गया था।