Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नहीं लगाया था मास्क, देना पड़ा एक हजार रुपए का जुर्माना

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। इस बीमारी से बचाव करने हेतु डब्लू०एच०ओ और भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना होगा। कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नौका पर बिना मास्क पहने बैठने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को राज ठाकरे के खिलाफ यह जुर्माना उस वक्त लगाया गया, जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने भाई उद्धव ठाकरे के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)

मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने एक बयान में कहा,‘नौका पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों की इस बारे में खबरें बेबुनियाद हैं। वहीं नाव पर तैनात एक अधिकारी ने राज ठाकरे को पब्लिक प्लेस में होने के बावजूद मास्क ना पहने हुए देखा था। इसके बाद उस अधिकारी ने यह बात मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी कही। अधिकारियों के मुताबिक, राज ठाकरे मुंबई से मांडवा की एक बोट सर्विस के जरिए यात्रा कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाने की बात कहने पर राज ठाकरे और उनके साथ मौजूद सभी लोग सहमत हो गए। इसके बाद कोविड-19 नियमों के उल्लंघन करने के चलते उन्होंने 1000 रुपये का जुर्माना भी भरा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close