Breaking NewsBusinessTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB के मुंबई स्थित दफ्तर में लगी आग

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई में NCB- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चर्चा में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है।
मौके पर दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई हैं।
बता दें कि इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर भी है। इसी दफ्तर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है। इसी इमारत के एनसीबी दफ्तर में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लेकर सभी ड्रग पेडलर से एनसीबी अफसरों ने पूछताछ की थी। गिरफ्तारी के बाद रिया ने एक रात एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में भी गुजारी थी। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल, रिया चक्रवर्ती और बॉलिवुड ड्रग्स कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज इसी दफ्तर में रखे हुए हैं।

इस एक्सचेंज बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर एनसीबी का दफ्तर बताया जा रहा है और आग दूसरे फ्लोर तक पहुंच चुकी है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और जानमाल के नुकसान का भी आंकलन नहीं हो पाया है। मौके पर मुंबई पुलिस के आला-अफसर भी पहुंच गए हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close