Breaking NewsBusinessTechTop NewsTravelक्राइमदेशवायरलव्यापारसोशल मीडिया

State Bank of India के ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी दर्ज करने पर ही निकाल सकेंगे अब एटीएम मशीन से रुपए

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों द्वारा एटीएम के जरिए पैसे निकालने को लेकर नियमावली में बदलाव किया है। बता दें कि एसबीआइ के ग्राहक जब भी 10 हजार रुपये या इससे अधिक की राशि एटीएम से निकालेंगे तो बैंक में रजिस्टर्ड (पंजीकृत) मोबाइल नंबर पर पहले ओटीपी आएगा। फिर यह ओटीपी नंबर ग्राहक को एटीएम मशीन में दर्ज करना होगा। इसके बाद ही राशि निकलेगी। जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एटीएम में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया है, जिसमें ओपीटी का विकल्प मिलेगा।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहक हैं और एटीएम से 10 हजार या इससे ज्यादा रुपये निकालने जा रहे हैं तो साथ में अब अपना मोबाइल ले जाना न भूलें, क्योंकि अब आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (One Time Password) आएगा, जिसे एटीएम में दर्ज करना होगा। इसके बाद ही रुपये निकाले जा सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन ने 18 सितंबर से 24 घंटे के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पहले यह सुविधा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक ही थी। अब 24 घंटे ये सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। अनधिकृत निकासी, कार्ड क्लोनिंग, एटीएम कार्ड का पिन मांगकर सायबर ठगी जैसे अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसबीआई द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

एसबीआई प्रबंधन ने अपने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अपना सही मोबाइल नंबर ही बैंक के रिकॉर्ड में अपडेट कराएं, ताकि बिना किसी अड़चन के नकदी निकासी हो सके। ओटीपी बेस्ड यह व्यवस्था लागू होने से एसबीआई ग्राहकों के खाते सुरक्षित रहेंगे और एटीएम कार्ड खो जाने पर भी ग्राहक के कार्ड का कोई दुरूपयोग नहीं कर पाएगा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close