Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशवायरलसोशल मीडिया
पेट में बेटा है या बेटी, देखने के लिए हंसिया से फाड़ दिया गर्भवती पत्नी का पेट

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी का पेट हंसीये से चीर डाला। जानकारी के मुताबिक, वह यह देखना चाहता था कि पत्नी के गर्भ में पल रहा भ्रूण लड़का है या लड़की। इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स पांच बच्चियों का पिता है। वह पत्नी द्वारा बार-बार बेटी पैदा करने को लेकर उससे मारपीट करता था। यह मामला बदायूं जिले के सिविल लाइन इलाके के नेकपुर मोहल्ले का है। फिलहाल पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के नेकपुर मोहल्ले में रहने वाले पन्नालाल की 5 बेटियां हैं। उसकी पत्नी अनीता (32) एकबार फिर गर्भवती हुई थी। पन्नालाल की यह चाहत थी कि उसके घर में एक बेटे का जन्म हो। इसी चाहत को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया और नशे में धूत पन्नालाल ने अपनी पत्नी का पेट हंसिए से फाड़ दिया। पन्नालाल के ससुरालियों का आरोप है कि पत्नी से बहस करने के दौरान वह यही बात दोहरा रहा था कि उसे बेटा चाहिए और वह अभी पेट काटकर देखना चाहता है कि बेटा है या बेटी। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हंसिए से पेट पर हुए वार से घायल गर्भवती पत्नी जब दर्द के कारण चिल्लाने लगी तो मोहल्ले के लोगों ने आकर आनन-फानन में पन्नालाल की पत्नी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। प्रवीन सिंह चौहान, एसपी सिटी ने बताया कि पन्नालाल के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हंसिया क्यों मारा, इस बारे में उससे पूछताछ कर जांच की जा रही है।