Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दानई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पीएम मोदी से मांगी मदद

बॉलीवुड में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और ड्रग माफिया का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब एक नए मामले को लेकर बॉलीवुड देश के सामने अपमानित महसूस कर रहा है। अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

 

एक टीवी चैनल पर आपबीती की जानकारी देने के बाद पायल घोष ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है। बता दें कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने पायल घोष के ट्वीट को रीट्विट करते हुए लिखा है, ‘हर आवाज महत्व रखती है।’ साथ ही उन्होंने अरेस्ट अनुराग कश्यप और मीटू हैशटैग यूज किया है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल घोष ने आपबीती की यह जानकारी एक तेलुगु न्यूज चैनल पर दी है। इसका लिंक अपने ट्वीट में शेयर करते हुए पायल ने लिखा,’ अनुराग कश्यप ने मुझसे जबरदस्ती की। पीएम मोदी इस व्यक्ति के लिखाफ एक्शन लें और पूरे देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे के हैवान को देखने दें। मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं। प्लीज मदद कीजिए।’

अभिनेत्री पायल घोष के इस ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि पायल घोष विस्तृत जानकारी महिला आयोग को भेजें। इस मामले को संज्ञान में लिया जाएगा। इसके जवाब में पायल ने धन्यवाद देते हुए जानकारी शेयर करने की बात कही। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सक्रियता के चलते अभिनेत्री पायल घोष को अपनी शिकायत दर्ज कराने और राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रतिक्रिया जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close