Breaking NewsTop Newsक्राइमवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
हरियाणा में सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने अलॉट हुई सरकारी कोठी महिला अधिकारी को दे दी, अब 80 लाख रुपए करने होंगे जमा

हरियाणा सरकार प्रदेश में बेहतर शासन-प्रशासन उपलब्ध कराने के अनेक दावे करती रही है किन्तु अब प्रशासनिक स्तर पर अलग तरह का मामला सामने आया है जिसमें जनता द्वारा दिए जा रहे टैक्स के पैसे का दुरुपयोग देखने को मिल रहा है। हरियाणा के झज्जर जिले के सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) ने हरियाणा सरकार द्वारा अलाॅट की गई काेठी अपने अधीनस्थ अन्य महिला अधिकारी काे देना महंगा पड़ गया। विभागीय जांच के बाद एक्सईएन पर 16 महीने के किराए 16 हजार रुपए पर 500 गुना जुर्माना लगाकर 80 लाख रुपए की रिकवरी निकाली गई है।
जानकारी के मुताबिक, सरकारी ड्राइवर होने के बावजूद डीसी रेट पर ड्राइवर रखने के आरोप में भी एक्सईएन पर करीब डेढ़ लाख रुपए की अन्य आर्थिक अनियमितताओं की रिकवरी निकाली गई है। इस पूरे मामले की शिकायत सिंचाई विभाग के ड्राइवरों की ओर से सामूहिक रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को की गई थी। ड्राइवरों ने आरोप लगाया था कि झज्जर के एक्सईएन अजेंद्र सुहाग ने तलाव रोड स्थित सिंचाई विभाग की यमुना एनक्लेव कॉलोनी में बड़ी कोठी को अलाॅट कराकर अपने विभाग की एक अधीनस्थ महिला अधिकारी को दिया हुआ है। अधीक्षक अभियंता (एसई) ने रिपाेर्ट बनाकर इंजीनियर इन चीफ को भेजी गई है। एक्सईएन अजेंद्र सुहाग के तीनों नंबरों पर कॉल कर उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनके कार्यालय पर भी कुंडी लगी है।
एक्सईएन के कार्यालय पर कुंडी लगी हुई मिली
हिसार जिले में सिंचाई विभाग के एक्सईएन पर यह भी आरोप लगाया है कि वह स्वयं अपनी सरकारी जीप से अपने निवास स्थान गुड़गांव चले जाते हैं। सरकारी ड्राइवर होने के बावजूद उन्होंने डीसी रेट पर अपने लिए एक ड्राइवर रखा हुआ है। विभाग की ओर से पूर्व में आई शिकायत पर पहले तो जांच अधिकारियों ने लीपापोती करने का प्रयास किया था। किंतु अब जब प्रदेश सरकार की ओर से जांच रिपोर्ट मांगी गई, तब सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ने एक विस्तृत जांच कर 80 लाख रुपए की रिकवरी निकाली है। ड्राइवरों का यह भी आरोप है कि शिकायत करने की वजह से उन्हें प्रताड़ित भी किया गया। एक ड्राइवर को तो थाने तक जाना पड़ा। गौरतलब है कि 21 जुलाई को इस विवाद में ड्राइवरों ने हंगामा भी किया था।