Breaking NewsTop NewsWorldगुजरातदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलविदेशसोशल मीडिया
पीएम नरेन्द्र मोदी कर चुके हैं 100 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि दान, पीएम मोदी के जन्मदिन पर पढ़िए यह खास रिपोर्ट:

विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए हैं। देश-दुनिया ने हैरानी और संतोष के साथ यह देखा कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के दौरान ‘पीएम केयर्स फंड’ मात्र 5 दिनों में 3000 करोड़ रुपए से अधिक का दान प्राप्त हुआ था और मार्च में बने इस ‘पीएम केयर्स फंड’ में अब तक कई हजार करोड़ रुपए दान भारत सरकार को प्राप्त हो चुका है। पीएम मोदी के बारे में बता दें कि वह देश की जनता से दान करने के आह्वान के साथ खुद पर समय-समय पर दान करते रहते हैं।
अपनी गुजरात यात्रा पर मां हीराबेन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कमाई से सामाजिक कार्यों के लिए दान देने में कभी पीछे नहीं रहें हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक पीएम मोदी अपनी कमाई से अनेक तरह के कार्यों के लिए कुल 103 करोड़ रुपए का दान दे चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में पीएम मोदी ने जब PM CARES Fund को लॉन्च किया था तो उसमें भी उन्होंने शुरुआती तौर पर अपनी कमाई से 2.25 लाख रुपए का दान दिया था।
• 2019 में उन्होंने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपए कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के कल्याण के लिए दिए थे।
• 2019 में ही मोदी को साउथ कोरिया का सिओल पीस प्राइज मिला था। उन्होंने एलान किया था कि 1.30 करोड़ की प्राइज मनी को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दान कर देंगे।
• हाल ही में प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी में 3.4 करोड़ रुपए इकट्ठे हुए। उन्होंने इसे भी नमामि गंगे परियोजना में दान कर दिया।
• 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने (प्रधानमंत्री बनने के बाद) के बाद मोदी ने अपने पूर्व स्टाफ की बेटी की शादी के लिए 21 लाख का दान दिया था। ये पैसे उनकी खुद की बचत के थे।
• गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी मोदी को कई तोहफे मिले। इनकी नीलामी से मिल 89.96 लाख को उन्होंने बच्चियों की शिक्षा के लिए बने कन्या केलवानी फंड में दान कर दिया।
• प्रधानमंत्री मोदी को 2015 तक मिले उपहारों की भी नीलामी की गई थी। इसे मिले 8.35 करोड़ रुपए भी नमामि गंगा परियोजना के लिए दान कर दिए गए थे।
पीएम मोदी विभिन्न अवसरों पर दान देते रहते हैं और देश के सक्षम लोगों को भी दान देने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। विभिन्न मंचों से देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी आर्थिक स्तर पर पिछड़े लोगों की सहायता करने की अपनी मुहिम में सक्षम लोगों को भी जोड़ते रहते हैं जैसे हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार दीपावली पर कुम्हारों से मिट्टी के दीए खरीदने का आह्वान जनता से करते हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी पीएम मोदी ने देश की जनता से ‘पीएम केयर्स फंड’में अपनी क्षमतानुसार दान करने के लिए आह्वान किया था तथा लॉकडाउन में गरीब, भूखे लोगों को खाना, जरूरी सामान इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए भी लोगों को अपने भाषणों के जरिए प्रेरित करते रहे हैं।