Breaking NewsTop NewsWorldदेशपंजाबवायरलविदेशसोशल मीडिया

ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सिख पुलिस अधिकारी के नाम पर अमेरिका में होगा एक पोस्ट ऑफिस का नाम

अमेरिका में ह्यूस्टन के एक पोस्ट ऑफिस का नाम दिवंगत सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा जाएगा। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से इससे जुड़े विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है। विधेयक में 315 एडिक्स हॉवेर रोड पर स्थित डाकघर का नाम ‘डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस’ रखने का प्रस्ताव किया गया था।

हैरिस काउंटी शेरिफ ऑफिस में काम करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस  पुलिसकर्मी 42 साल के धालीवाल की 27 सितंबर, 2019 को ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी। धालीवाल ने ड्यूटी के दौरान एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका था। जिसमें सवार एक महिला और पुरुष ने धालीवाल पर गोली चला दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस विधेयक को 2019 में सांसद लिजी फ्लेचर ने पेश किया था।

(फाइल फोटो)

बता दें कि, संदीप सिंह धालीवाल अमेरिका के पहले ऐसे पुलिस अफसर थे, जिन्हें पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत मिली थी।अमेरिकी पुलिस डिपार्टमेंट को यह मानने के लिए मजबूर होना पड़ा था कि किसी शख्स को सर्विस करियर या धार्मिक विश्वास में से किसी एक को नहीं चुनना होगा। संदीप सिंह हैरिस काउंटी शेरिफ ऑफिस में काम करने वाले भी पहले सिख पुलिसकर्मी थे। गौरतलब है कि संदीप सिंह धालीवाल के पहले भी कांग्रेस के सदस्य दलीप सिंह सौंद को भी यह सम्मान प्राप्त हो चुका है। दक्षिणी कैलिफोर्निया में 2006 में भारतीय अमेरिकी दलीप सिंह सौंद के सम्मान में एक पोस्ट ऑफिस का नाम बदला गया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close