Breaking NewsTop Newsछोटा पर्दादेशनई दिल्लीबिहारमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया
संसद में कंगना राणावत मामले पर जया बच्चन ने की थी टिप्पणी, कंगना ने अभिषेक बच्चन की मौत को लेकर कर दिया ट्विट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत दिन-प्रतिदिन नए-नए लोगों से पंगा लेती रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वह लगातार शिवसेना नेता संजय राऊत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इत्यादि से सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक करती रही है। अब कंगना राणावत ने बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन को लेकर एक विवादित ट्विट किया है।
बता दें कि राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को संसद में अभिनेत्री कंगना राणावत का नाम लिए बिना कहा कि ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।’ उन्होंने सरकार से अपील की है कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें। उन्होंने ऐसे लोगों के लिए कहा कि ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।’ जया बच्चन ने आगे कहा कि ‘मनोरंजन इंडस्ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्त में जब अर्थव्यवस्था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्यान हटाने के लिए हमें (बॉलिवुड) सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।’
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also 🙏 https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
संसद में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के इस बयान पर सोमवार को अपने घर, मनाली पहुंची अभिनेत्री कंगना राणावत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, “जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”
If narcotics Control Bureau enters Bullywood, many A listers will be behind bars, if blood tests are conducted many shocking revelations will happen. Hope @PMOIndia under swatchh Bharat mission cleanses the gutter called Bullywood.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
बता दें कि 26 अगस्त की शाम एक ट्वीट में अभिनेत्री कंगना राणावत ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग कर लिखा था, “अगर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलिवुड की जांच करता है तो पहलीं पंक्ति के कई सितारे सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट हुए तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलिवुड जैसे गटर को साफ करेंगे।”
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और पति अमिताभ बच्चन के साथ (फाइल फोटो)
वरिष्ठ बॉलिवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि “मनोरंजन इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। हमारी इंडस्ट्री से कई वादे किए जाते हैं लेकिन पूरे नहीं होते।” उन्होंने कहा कि सरकार को मनोरंजन इंडस्ट्री के साथ खड़े होना चाहिए क्योंकि यह इंडस्ट्री हर बार सरकार की मदद के लिए आगे आती है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, “मैं कल बेहद शर्मिंदा हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने, जो कि इंडस्ट्री से ही हैं, इंडस्ट्री के खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने लोकसभा में बॉलिवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर सोमवार को बयान देते हुए कहा था कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी (ड्रग्स) पैठ हो चुकी है। रवि किशन के अनुसार, पाकिस्तान एवं चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तथा यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है।