Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलसोशल मीडिया
UGC-NET परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, अब 24 सितंबर से होगी परीक्षा

शिक्षा मंत्रालय की परीक्षा एजेंसी ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) स्थगित कर दी है। बता दें कि इसकी तारीखें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परीक्षा से टकरा रही थीं जिससे बहुत से अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं में से एक परीक्षा छोड़नी पड़ती। नेट परीक्षा 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाली थी जिसे अब 24 सितम्बर से आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आईसीएआर परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितम्बर को आयोजित करेगी। इसके मद्देनजर यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा 24 सितम्बर से आयोजित होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ साझा उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं के थे और कुछ अनुरोध भी प्राप्त हुए थे। विषयवार और पाली-वार विवरण वाला सटीक कार्यक्रम बाद में अपलोड किया जाएगा।’’