Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलसिनेमासोशल मीडिया

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म के गाने में लिरिक्स बदलने की बजाय ‘Beyonce’ को बना दिया ‘Beyonse’, पढ़िए क्या है मामला

बॉलीवुड में अक्सर गाने चुराने, फिल्म की कहानी चुराने के आरोप लगते रहे हैं। किंतु अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘खाली-पीली’ का पहला गाना ‘बियॉन्से शरमा जाएगी’ अलग कारणों से विवादों में घिर चुका है। बता दें कि गाने में पॉप सिंगर बियॉन्से का नाम और उनकी एक गोरी लड़की से तुलना होने पर इसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस गाने में बियॉन्से का नाम बिना इजाजत इस्तेमाल करने के चलते यह विवाद खड़ा हो गया है। क्योंकि हॉलीवुड पॉप स्टार पहले ही अपना नाम ट्रेडमार्क करवा चुकी हैं ऐसे में मेकर्स को लीगल एक्शन का खतरा हो गया था। इस अनोखे विवाद के बाद फिल्म मेकर्स गाने की लिरिक्स में बदलाव करने की बजाय स्पेलिंग बदलकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

‘खाली-पीली’ के गाने की मुख्य लाइन- ‘हो तुझे देख के गोरिए, बियॉन्से शरमा जाएगी’ के कारण हर कोई मेकर्स पर रंग भेद करने का आरोप लगा रहा है। पॉप सिंगर एक ब्लैक वुमन हैं और उनकी तुलना गोरिए (गोरी लड़की) से करना अपमानजनक माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर विरोध होते देख फिल्म मेकर्स ने खुद बियॉन्से की स्पेलिंग में बदलाव कर दिया है। गाने के टाइटल में अब ‘Beyonce’ की जगह Beyonse शब्द का इस्तेमाल किया गया है तथा इसका थंबनेल भी बदल दिया है।

फिल्म ‘खाली-पीली’ के डायरेक्टर मकबूल खान ने सभी विवादों पर सफाई देते हुए कहा कि गाना तैयार करते हुए उनके जहन में रंगभेद को बढ़ावा देना नहीं था। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘भारतीय गानों में गोरिए शब्द का इस्तेमाल लड़की के लिए किया जाता है। गाने में दिखाया गया है कि एक लड़का, लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उसकी तारीफ करता है। लिरिक्स के मायने थे कि लड़की का डांस और उसकी परफॉर्मेंस बियॉन्से से तुलना करने लायक है। इस लिरिक्स के जरिए वो किसी भी तरह से बियॉन्से का अपमान नहीं करना चाहते थे। साथ ही डायरेक्टर मकबूल खान ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भी माफी मांगी है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘खाली-पीली’ 2 अक्टूबर को ‘जी प्लेक्स’ पर रिलीज होगी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड को लेकर नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। ऐसे में फिल्म गुंजन सक्सेना, सड़क 2 के बाद अब इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को भी यूट्यूब पर लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक मिल रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर मुख्य कलाकार हैं जिनके परिवार के सदस्य बॉलीवुड से संबंध रखते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close