Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडियाहरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर बने विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2023 तक की गई है। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी दी है। खुल्लर अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक के दफ्तर में बैठेंगे। आईएएस राजेश खुल्लर मौजूदा समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव के पद पर तैनात हैं।
राजेश खुल्लर 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी रिटायरमेंट 31 अगस्त 2023 को है। तब तक वे वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक के तौर पर ही काम करेंगे।